Income tax Budget 2025 Congress slams Modi Government asks Is this Indias or Bihar governments budget
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी, 2025) को मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश किया. संसद में लगातार आठवीं बार बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण ने इस बार नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं बजट को लेकर देशभर के नेताओं की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला किया. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्रीय बजट को 10 सालों का सबसे कमजोर बजट बताया.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरव गोगोई ने कहा, “ये बजट पिछले 10 वर्षों का सबसे कमजोर बजट है. ये वही बजट है, जो हम पिछले 10 वर्षों से देख रहे हैं. ये सिर्फ शब्द हैं, जबकि किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग को कोई लाभ नहीं दिया गया है.” वित्त मंत्री की ओर से 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट की घोषणा को लेकर गोगोई ने कहा कि ये सिर्फ कर पुनर्गठन है और जब हम विस्तार से देखेंगे तो पता चलेगा कि मिडिल क्लास को वास्तव में कोई राहत नहीं मिली.
संसद से वॉकआउट पर गोगोई का जवाब
संसद से वॉकआउट के सवाल पर गौरव गोगोई ने कहा, “इंडिया ब्लॉक ने संसद से वॉकआउट किया क्योंकि केंद्र से कोई जवाब नहीं मिला कि सदन में महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा होगी या नहीं. हम संसद में महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा चाहते हैं. हमें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि चर्चा होगी या नहीं.”
मनीष तिवारी का तीखा हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मनीष तिवारी ने कहा, “मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि ये भारत सरकार का बजट है या बिहार सरकार का. उन्होंने आगे कहा कि बजट के दौरान बिहार के अलावा किसी और प्रदेश का नाम सुनाई ही नहीं दिया.”
बजट भारत सरकार का है या बिहार सरकार का
मनीष तिवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जिन बैसाखियों पर सरकार चल रही है, उनके साथियों की खातिर बाकी देश के विकास को दांव पर लगा दिया. सरकार बताए कि ये बजट भारत सरकार का है या बिहार सरकार का.”
यह भी पढ़ें- सोमवार को संसद में पेश होगी वक्फ संशोधन बिल पर JPC की रिपोर्ट, सामने आया ये बड़ा अपडेट