In This Mithi Eid there should be nothing bitter this is how Mukhtar Abbas Naqvi greeted the on Eid
Mukhtar Abbas Naqvi on Eid: इस्लाम धर्म में ईद उल फितर सबसे पवित्र त्यौहार. ईद के मौके पर भाजपा के कद्यावर नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि पूरा देश खुशी से ईद का त्योहार मना रहा है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मेरे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कटक तक हर कोने में जश्न और पूरे जुनून और जज्बे के साथ ईद मनाई जा रही है. यह मीठी ईद है इसलिए इस ईद में कोई कड़वी बात नहीं होनी चाहिए. यह वेजीटेरियन ईद है इसमें कोई नॉन वेजिटेरियन हरकत नहीं होनी चाहिए.
#WATCH | Delhi | On the occasion of Eid-ul-Fitr, BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi says, “I wish all countrymen a very happy Eid. Eid is being celebrated with great fervour everywhere. There should not be any bitter talk or misdeeds during this Eid.” https://t.co/zMYwLRvBzL pic.twitter.com/Dsk0scdpVT
— ANI (@ANI) March 31, 2025
राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई
देशभर में रविवार (30 मार्च, 2025) को चांद दिखने के बाद सोमवार (31 मार्च, 2025) को ईद का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई कद्दावर नेताओं ने देशवासियों को ईद की बधाई दी.
क्या बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद उल फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भाईचारे, करुणा और सहयोग की भावना को मजबूत करता है. रमजान के दौरान रोजे रखने पर इबादत करने के बाद यह पर्व सामाजिक बंधन को और बढ़ाता है. शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज बनाने के लिए हमें यह त्यौहार हमें प्रेरित करता है. इसी के साथ राष्ट्रपति ने यह भी उम्मीद जताई कि यह त्यौहार सब के जीवन में तरक्की शांति और खुशियां लाएगा.
‘सभी को ईद मुबारक’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले. सभी को ईद मुबारक.