In Maharashtra Young Man Assaulted A Girl Posing As A Woman On Social Media Arrested
Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक लड़के ने सोशल मीडिया पर ‘महिला’ बनकर 15 साल की एक लड़की के साथ दोस्ती की और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. युवक ने लड़की को धमकी भी दी कि अगर वह उसे अपने प्रेमी के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी तो वह उसकी तस्वीरें ‘लीक’ कर देगा. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को मंगलवार को जिले के जंवल गांव से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके 17 वर्षीय दोस्त को रिमांड होम भेज दिया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत बलात्कार और हमला अथवा महिला का शील भंग करने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.
महिला बनकर की दोस्ती, फिर किया यौन शोषण
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी ने महिला के तौर पर अपनी नकली पहचान बनाई और इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती की. पुलिस ने बताया, ‘‘बाद में उसने इससे बेखबर लड़की को एक जगह पर मिलने का आग्रह किया, जब लड़की औसा रोड स्थित उस स्थान पर पहुंची, तो वहां एक लड़के को इंतजार करते देख हैरान रह गयी. पुलिस के अनुसार उनके बीच देर बात हुई और इसी दौरान लड़के ने मोबाइल फोन से उसकी फोटो खींच ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इसके बाद उसने उसे धमकी दी कि वह उसे अपने प्रेमी के तौर पर स्वीकार करे नहीं तो वह उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर देगा. इसके बाद आरोपी ने मौके पर लड़की का यौन उत्पीड़न भी किया.’’
पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती
पुलिस निरीक्षक सनिवान मिरकाले ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: डिप्टी सीएम फडणवीस ने राज ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई, जानें क्या कहा?