In Himachal Pradesh, Boy And Girl Got Married Online Amidst The Havoc Of Rain – हिमाचल प्रदेश में बारिश के कहर के बीच लड़के-लड़की ने की ऑनलाइन शादी
शिमला:
शिमला के कोटगढ़ में रहने वाले आशीष सिंघा को कुल्लू के भुंटर में रहने वाली शिवानी ठाकुर से शादी करने के लिए बारात ले जानी थी, लेकिन जब खराब मौसम और सड़कें बंद होने के कारण ऐसा करना असंभव हो गया तो परिवार को वीडियो कांफ्रेस के जरिये विवाह कराने का विचार आया. हिमाचल प्रदेश में शनिवार से लगातार तीन दिन हुई बारिश ने कहर बरपाया, जिसके कारण आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन के चलते घरों को नुकसान हुआ और कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें
आशीष सिंघा को सोमवार को बारात लेकर भुंटर जाना था. ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुल्लू जिला हालिया त्रासदी का केंद्र था. लिहाजा परिवार के सदस्यों ने विवाह ऑनलाइन कराने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी, लिहाजा वीडियो कांफ्रेस के जरिए विवाह संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)