News

IMD Weather Updates Jammu Kashmir Madhya Pradesh UP Bihar Delhi NCR Heavy Rainfall Alert


Rain Alert: गुजरात से लेकर आंध्र प्रदेश तक कई राज्य भारी बारिश की वजह से परेशान हैं. मूसलाधार बारिश ने सड़कों, नदी, नालों समेत निचले इलाकों को पानी से भर दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश का कहर अभी कई राज्यों में जारी रहने वाला है. आने वाले दिनों में लोगों को मेघा से किसी भी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है. आईएमडी की तरफ से कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट तक जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार (3 सितंबर) को करीब एक हफ्ते तक पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश होने वाली है. दक्षिण भारत के राज्यों में भी बादल मेहरबान रहने वाले हैं. पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो यहां भी जमकर बरसात होने वाली है. उत्तर भारत के राज्यों के लिए भी आने वाला हफ्ता झमाझम बारिश लेकर आने वाला है. दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कहां कितनी बारिश होने वाली है.

किन राज्यों के लिए जारी हुआ आईएमडी का येलो अलर्ट?

आईएमडी ने बताया है कि गुजरात में 12 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. राज्य में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना जताई गई है. सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बारिश का कोहराम देखने को मिलेगा. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश में भी जबरदस्त बारिश होने वाली है. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी दिखेगा बारिश का तांडव

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, माहे, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश बारिश होने वाली है. इन राज्यों में 7 सेमी से ज्यादा बारिश का अनुमान जताया गया है. तेलंगाना में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बिजली कड़कने वाली है. साथ ही राज्य में बहुत भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है. अरब सागर में भी तेज हवाओं के चलते मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को बादल छाए रहने वाले हैं. येलो अलर्ट जारी होने की वजह से कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. हवा में ठंडक रहेगी और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. ला नीना की वजह से बंगाल की खाड़ी में जोरदार चक्रवाती गतिविधि होने की संभावना है, जिसकी वजह से पश्चिमी भारत में बारिश होने वाली है. 

यह भी पढ़ें: गुजरात में अभी नहीं थमेगी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट, एडवाइजरी जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *