IMD Weather Update: अक्टूबर में आ जाएगी ठंड? जानें, कैसा रहेगा हफ्ते भर का मौसम
<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Prediction:</strong> देश के कई राज्यों में जमकर बदरा बरस रहे हैं. लगातार हो रही झमाझम बारिश से अनुमान लगाया जाने लगा है कि अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में ही ठंड दस्तक दे सकती है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गोवा, मुंबई और गुजरात के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब और हरियाणा में मौसम साफ रहेगा. </p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली में शनिवार (28 सितंबर) को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है. महाराष्ट्र में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जबकि शनिवार को यहां बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां कितनी बारिश हुई?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">झमाझम बारिश को आंकड़ों से समझें तो मुंबई के कोलाबा में 17 सेंटीमीटर, गुजरात के सूरत में 17 सेंटीमीटर, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में 17 सेंटीमीटर और पुणे में 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सितंबर महीने में दर्ज हुई अबतक की सबसे ज्यादा बारिश बताई जा रही है. बारिश ने रिकॉर्ड तो तोड़ा है लेकिन ये ठंड का भी संकेत है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बिहार में भारी बारिश का अलर्ट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के मुताबिक, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन महाराष्ट्र के आसपास है जिसकी वजह से तटीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं बिहार में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. शनिवार को पश्चिम चंपारण जिले के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वही नेपाल में भी भारी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बनकर उभरी है. </p>
<div id="div-gpt-ad-21897448184-mrecInf" class="ad1 mrecinf" data-adname="mrecinf" data-lazy="true" data-lazyvalue="" data-id="div-gpt-ad-21897448184-mrecinf31">
<div id="div-gpt-ad-21897448184-mrecinf31" style="text-align: justify;" data-google-query-id="CMfq-t_Y44gDFfGpZgIdNjQotg" data-view-prev-status="54"><strong>उत्तरी भारत में कब आएगी ठंड?</strong></div>
<div style="text-align: justify;" data-google-query-id="CMfq-t_Y44gDFfGpZgIdNjQotg" data-view-prev-status="54"> </div>
<div style="text-align: justify;" data-google-query-id="CMfq-t_Y44gDFfGpZgIdNjQotg" data-view-prev-status="54">पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश से उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का दौर जल्द ही शुरू होने की बात कही जा रही है. </div>
<div style="text-align: justify;" data-google-query-id="CMfq-t_Y44gDFfGpZgIdNjQotg" data-view-prev-status="54"> </div>
<div style="text-align: justify;" data-google-query-id="CMfq-t_Y44gDFfGpZgIdNjQotg" data-view-prev-status="54"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/news/india/ashwini-vaishnaw-said-railways-will-run-six-thousand-special-trains-during-festive-season-2792693">दशहरा-दिवाली और छठ पर ट्रेन में आपको भी मिलेगी पक्की सीट, Indian Railways ने कर दिया बड़ा इंतजाम!</a></strong></div>
</div>
Source link