IMD Weather Update Heat Wave Warm Night Yellow Alert For Delhi Know UP MP Rajasthan Haryana Punjab Details
Weather Update: भारत के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसकी वजह से भयंकर गर्मी का एहसास होने लगा है. नॉर्थ-वेस्ट और वेस्ट इंडिया में अधिकतम तापमान में बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव और कई क्षेत्रों में हीटवेव, गर्म रातें और गर्म-आर्द्र जैसी परिस्थितियां रहेंगीं. देश में आने वाले दिनों में चुनौतीपूर्ण मौसम पैटर्न देखने को मिलेगा.
खासतौर से दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में पहले से ही तेज वृद्धि देखी गई है और राजधानी और आसपास के शहरों में इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
अगले 24 घंटों में इन राज्यो में कैसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री की गिरावट, उसके बाद 2-4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है साथ ही आगामी 4-5 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.
हीटवेव कंडीशन और गर्म रातें रहने की संभावना
09 अप्रैल को राजस्थान के कुछ/कई स्थानों पर भीषण गर्मी की स्थिति और 10, 14 और 15 अप्रैल को कुछ जगहों पर भीषण गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है. 9 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है, 10 अप्रैल को सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में और 15 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लू चलने की संभावना है.
इन राज्यों में पड़ेगी गर्मी
09 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर साथ ही 09 और 10 अप्रैल को मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र में गर्म हवाएं चलने की संभावना है. 09 तारीख को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रात की स्थिति होने की संभावना है तो 09 और 10 अप्रैल को मध्य प्रदेश, राजस्थान में इसी तरह की स्थिति रहने की संभावना है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: तप रही दिल्ली, झुलस रहा राजस्थान, पारा 46 डिग्री पहुंचा, जानें यूपी समेत देश का मौसम