IMD Weather Update Alert for Rain and Thunderstroke Today 24 September in Bihar Patna Mausam ANN
Bihar Weather Today: बिहार में इस साल सामान्य से 27-28 फीसद कम वर्षा हुई है. एक सप्ताह से तो प्रदेश में मानसून पूरी तरह कमजोर पड़ गया है. हालांकि अब सक्रिय होने जा रहा है. आज मंगलवार (24 सितंबर) से राज्य में मौसम करवट लेने जा रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) की ओर से इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. राजधानी पटना सहित बिहार के पूर्वी और मध्य इलाकों के कई जिलों में आज बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना बन रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा. कल बुधवार और अगले दिन गुरुवार को राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है. आज (मंगलवार) राज्य के पूर्वी इलाकों के सभी जिलों में जबकि मध्य इलाकों के कुछ जिलों में बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है बन रही है. इनमें कुछ जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. इसमें राजधानी पटना भी शामिल है.
सुबह से 16 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
आज पटना के पूर्वी इलाकों में मानसून का असर देखने को मिलेगा. बादल छाए रहने के साथ तापमान में गिरावट हो सकती है. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं. पटना मौसम विभाग की ओर से मंगलवार की सुबह करीब 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर, पटना और नालंदा शामिल है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बेगूसराय में तापमान पहुंचा 39.5 डिग्री सेल्सियस
बीते सोमवार को राज्य के किसी भी जिले में वर्षा दर्ज नहीं की गई. पटना में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान बेगूसराय में 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम बांका में 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राज्य का औसत तापमान 36 से 37 डिग्री रहा. हालांकि आज से प्रदेश के तापमान में गिरावट होने की संभावना बन रही है.
यह भी पढ़ें- ‘मां-बाप तो मेहनत करता है पर बाल-बच्चा गड़बड़ निकल जाता है’, BJP नेता का तेजस्वी पर हमला