News

IMD Weather Report june was hottest in 123 years in UP Bihar Rajasthan north west india now comes Good News about Rain


Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत में जून के महीने में लोगों को भीषण गर्मी और लू से जूझना पड़ा था. अब मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में 1901 के बाद से इस साल जून का महीना सबसे गर्म रहा है. इस दौरान जून महीने का औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में जून के महीने का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 1.96 डिग्री सेल्सियस अधिक 38.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.35 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 25.44 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में जून में औसत तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.65 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है और यह साल 1901 के बाद से सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है.

पूर्वोत्तर भारत में जून के महीने में 33 प्रतिशत हुई कम बारिश- IMD चीफ

आईएमडी चीफ महापात्र ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में जून के महीने में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई, जिसका कारण देश के उत्तरी और पूर्वी भागों में मानसून के धीमी गति से आगे बढ़ना रहा. उन्होंने बताया कि जून के अंत में सिर्फ एक कम दबाव वाला क्षेत्र बना. आम तौर पर महीने में तीन कम दबाव वाले क्षेत्र बनते हैं. हालांकि, मौसम परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने के कारण कम दबाव वाले क्षेत्र नहीं बन सके.

आईएमडी प्रमुख ने कहा कि 10 से 19 जून के दौरान पश्चिमी विक्षोभों की अनुपस्थिति के कारण उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में लंबे समय तक मौसम शुष्क रहा और लू चली.  

जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना- मौसम विभाग

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश में जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पूरे देश में जुलाई की औसत बारिश सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है जोकि 28.04 सेमी से 106 प्रतिशत अधिक रह सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और उत्तर-पश्चिम, पूर्व और दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

सामान्‍य से नीचे रह सकता है अधिक‍तम तापमान- IMD

इस बीच आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी तट को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा, ‘‘मध्य भारत, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और पश्चिमी तट पर सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है. 

जुलाई में मानसून के दौरान अच्छी बारिश की उम्मीद 

वहीं, मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि ‘‘हम जुलाई में मानसून के दौरान अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं. आईएमडी ने बताया कि इस क्षेत्र में मासिक औसत अधिकतम तापमान 38.02 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.96 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. औसत न्यूनतम तापमान 25.44 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.35 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: Ruckus in Rajya Sabha: राज्यसभा चेयरमैन कहते रहे-खरगे जी, खरगे जी, सदन में तेज आवाज में चिल्लाने लगे कांग्रेस अध्यक्ष- ये मनुवादी हैं, ये मनुवादी हैं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *