News

imd weather forecast rain 52 degree celsius temperature in Delhi heatwave will decrease from tomorrow in rajasthan mp punjab uttar pradesh


Rain in Delhi: देश के कई राज्यों में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. दिल्ली और राजस्थान में तो तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में बढ़ते तापमान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने पुष्टि की है कि इन जगहों पर गुरुवार (30 मई) से तापमान में गिरावट होने की संभावना है. 

दिल्ली में बारिश से लोगों को मिली राहत

दिल्ली में तापमान के सारे रिकॉर्ड टूटने के बाद बुधवार की शाम को कई जगहों पर हल्की बारिश दर्जी की गई. दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी के बाद हुई बारिश और हवाओं के चलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इससे पहले बुधवार (29 मई) को दिल्ली में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यहीं पहली बार पारा 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. आईएमडी के अनुसार मंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से हीटवेव में कमी आएगी और आने वाले चार दिनों में तापमान में कामी आएगी. मौसम विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार गुरुवार से अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन देश के कई राज्यों में अगले दो दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है.

कल से कम होगी गर्मी इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हीटवेव की स्थिति गुरुवार (30 मई) से धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार केरल और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान मानसून की शुरुआत होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सक्किम में अगले पांच दिनों के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 29 और 30 मई के दौरान बारिश की संभावना है. 

इन राज्यों में हीटवेव के आसार

मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों 30 मई को भी हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. दक्षिणी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही और जालौर जैसे जिलों में मंगवार (28 मई) को तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के साथ राहत देखी गई. 

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: क्या इसबार यूपी नहीं ओडिशा देगा सत्ता की चाबी? खरगे बोले- यहां 50 फीसदी भी जीते तो हुकूमत हमारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *