IMD Weather Forecast Monsoon Ends in Bihar Now Cold Will Increase Slowly Mausam Ki Khabar ANN
Bihar Weather News 14 October 2024: बिहार में मानसून खत्म हो चुका है. राज्य में वर्षा और वज्रपात की जगह अब ठंड को लेकर चेतावनी जारी होगी. 20 अक्टूबर के बाद से तापमान में गिरावट आएगी. पटना आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार आज (सोमवार, 14 अक्टूबर) राज्य का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है. दिन में धूप तो रात में हल्की ठंड का एहसास होगा. राज्य में न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के आसपास रहेगा. पढ़िए पटना मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट.
20 अक्टूबर से पहले बारिश की संभावना
प्रदेश में मानसून खत्म हो चुका है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 18 या 19 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी पूर्वी भाग के कुछ जिलों में बहुत हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है. यह वर्षा ठंड को बढ़ाने वाली होगी. ऐसे में 20 अक्टूबर के बाद से राज्य के तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना है.
अभी बिहार में न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के आसपास है. अगले चार-पांच दिनों तक ऐसे ही रहेगा. हालांकि बारिश के बाद धीरे-धीरे तापमान में कमी आएगी. पछुआ हवा का प्रभाव बढ़ेगा. अक्टूबर महीने के अंत में राज्य का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब या उसके नीचे आने की संभावना है.
बेगूसराय में रहा सबसे अधिक तापमान
वर्तमान में राज्य के तापमान में एक से दो डिग्री का उतार-चढ़ाव हो रहा है. रविवार की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना में 2.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. आसमान साफ रहा. सबसे अधिक तापमान बेगूसराय में 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में औसत तापमान 32 से 34 डिग्री के करीब रहा.
मौसम विभाग की ओर से रविवार की दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण पूर्वी इलाके के दो जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. खगड़िया में 9.9 मिलीमीटर और बांका में एक मिलीमीटर बारिश हुई है. रोहतास में भी बादल बनने के साथ बूंदाबांदी हुई है.
वर्षा की इस तरह की परिस्थितियां आगे भी बन सकती हैं क्योंकि एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे हिंद महासागर के पास समुद्र से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. इससे राज्य में वर्षा की स्थिति बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन दक्षिणी पूर्वी इलाकों में चार से पांच दिनों के बाद बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें- ‘सड़क छाप… लफुआ’, सांसद पप्पू यादव ने दिया खुला चैलेंज तो भड़की BJP, क्या है मामला? जानें