IMD weather forecast for April 2025 first week update for delhi ncr uttar pradesh bihar punjab haryana odisha heat wave alert rain
IMD Weather Update: देश भर के कई इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है, वहीं कुछ राज्यों में बारिश की वजह से राहत भी देखने को मिल रही है. अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम जैसी जगहों पर पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग जगहों पर तेज हवाएं चलने की जानकारी दी है.
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई इलाकों में तेज हवाएं, गरज के साथ छींटे और तापमान में उतार-चढ़ाव की भविष्यवाणी की है. जहां उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाएं चलने की संभावना है, वहीं पूर्वोत्तर और दक्षिण के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस बीच, बढ़ते तापमान की वजह से कुछ इलाकों में लू की स्थिति पैदा हो सकती है.
अप्रैल के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम?
मार्च के महीने में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और अप्रैल के महीने में इसका सितम देखने को मिलेगा. दिल्ली-एनसीआर हो या उत्तर प्रदेश हर जगह अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में पहले तो गिरावट दर्ज होगी लेकिन बाद में गर्मी अपना रंग दिखाना शुरू करेगी. 1 अप्रैल से तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी, जिसके बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
इन राज्यों में दिखेगा लू का प्रकोप
राजस्थान बिहार के कई इलाकों में लू जैसे हालात देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, 3 अप्रैल तक सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. वहीं, दूसरे सप्ताह में 4 से 10 अप्रैल तक अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक तापमान की संभावना है.
इन राज्यों में होगी बारिश
बिहार से पूर्वोत्तर असम तक फैली एक कम दबाव वाली रेखा के कारण 29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से दक्षिणी तमिलनाडु तक एक उत्तर-दक्षिणी गर्त के कारण कई क्षेत्रों में छिटपुट बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज़ हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत, कहां होने वाली है झमाझम बारिश, कैसा रहेगा देशभर का मौसम, जानिए