Fashion

IMD Weather Forecast During Durga Puja in Bihar Dussehra Alert for Rain Thunderstroke Mausam ANN


Bihar Weather Update: बिहार में इस बार दशहरा मेला का मजा किरकिरा हो सकता है. 3 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है और इस बीच प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. शारदीय नवरात्र के पहले दिन 3 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी भाग में कई स्थानों पर वर्षा होने के संकेत हैं. हालांकि इसके बाद के लिए कोई चेतावनी नहीं है लेकिन मौसम विभाग के ग्राफ के अनुसार पटना सहित कई जिलों में मानसून की गतिविधि देखने को मिल सकती है. दुर्गा पूजा के बीच हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून की अवधि एक जून से 30 सितंबर तक होती है. यह सोमवार (30 सितंबर) को समाप्त हो गई है लेकिन बिहार से मानसून की वापसी अभी तक नहीं हुई है. उम्मीद है कि 15 अक्टूबर के बाद ही इसकी वापसी होगी. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से देखें तो ऐसा लग रहा है कि दशहरा मेले में बारिश हुई तो मजा खराब हो सकता है.

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम? (Bihar Weather Today)

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के उत्तर-पश्चिम इलाके और उत्तर-मध्य इलाकों के कुछ जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और दरभंगा शामिल हैं. इन जिलों में एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. कहीं-कहीं बादल भी छाए रहेंगे. 

मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य प्रदेश पर कल बना हुआ था वह अब कमजोर हो गया है. राज्य में दिन का तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहेगा जबकि रात के तापमान में अब धीरे-धीरे गिरावट होगी. बीते सोमवार को तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ लेकिन कई जगहों पर हल्की और मध्यम स्तर की बारिश हुई है. 

सोमवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक बारिश बेगूसराय में 35 मिलीमीटर हुई है. मुंगेर में 29 तो वहीं बक्सर 18.5 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान बांका में 37 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें- JDU की ‘THE END’ वाली स्क्रिप्ट! ना दल रहेगा ना नीतीश कुमार… प्रशांत किशोर के दावे से उठा सियासी तूफान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *