News

IMD Weather forecast bihar uttar pradesh heavy rainfall as monsoon advances after 9 day hindi news


IMD Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने बतााय कि नौ दिनों तक स्थिर रहने के बाद मानसून अब  विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों की ओर आगे बढ़ा है. आईएमडी के अनुसार  दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अब अमरावती, गोंदिया, दुर्ग, रामपुर (कालाहांडी), मालदा, भागलपुर और रक्सौल से होकर गुजर रही है.

इन राज्यों में जल्द दस्तक देगा मानसून

आईएमडी के अनुसार अगले तीन से चार दिनों में मानसून के उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के अधिकतर क्षेत्रों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के अनुमान हैं.

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं. 22 और 23 जून को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा होने की संभावना है.

बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. बिहार में शुक्रवार (20 जून) से 24 जून तक, झारखंड में 20 और 21 जून को, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में  23 और 24 जून को भारी बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है. केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में 20 से 24 जून तक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 22 से 24 जून तक और लक्षद्वीप में 22 और 23 जून को भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. तटीय कर्नाटक में 22 और 23 जून को, कोंकण और गोवा, केरल और माहे के साथ-साथ दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 23 जून को भारी वर्षा हो सकती है.

यूपी, एमपी में इस दिन होगी तेज बारिश

मध्य भारत में की बात करें तो अगले पांच दिनों में मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-60 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से हल्की बारिश होने की संभावना है. 

अगले सात दिनों में उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार 23 और 24 जून को उत्तराखंड और 24 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : PM Modi kashmir visit: लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच पीएम मोदी पहुंच गए कश्मीर, घाटी में क्या करेंगे, जानें पूरा प्लान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *