News

IMD Heat Wave alert for Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting in Karnataka UP West Bengal Know full details


Lok Sabha Election 2024: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार (26, अप्रैल) को वोटिंग होगी. हालांकि, चुनाव के साथ-साथ देश में गर्मी भी बढ़ती जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने 26 अप्रैल को होने वाली वोटिंग के दिन भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है.
 
अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 अप्रैल से अगले पांच दिनों के दौरान देश के कई राज्यों में लू के लिए अलर्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. पश्चिम बंगाल-ओडिशा के लिए रेड अलर्ट और बिहार व कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

IMD का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा, ”त्रिपुरा, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, मेघालय और गोवा में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. हालांकि, 26 अप्रैल को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है.”

रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्र रहें सतर्क

IMD ने बताया कि ओडिशा में 15 अप्रैल और पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल से हीटवेव की स्थिति है. आईएमडी ने कहा, ”27 से 29 अप्रैल के दौरान ओडिशा में लू की स्थिति बनी रहेगी. जिन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां गर्मी के कारण लोगों को हीटस्ट्रोक हो सकता है. साथ ही ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में वह लोग गर्मी के कारण बीमार पड़ सकते हैं, जो दिनभर धूप में रहकर काम करते हैं.”

IMD ने पहले ही दी थी चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, लू को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. अप्रैल में देश के अलग-अलग हिस्सों में चार से आठ दिन लू चलने की संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर एक से तीन दिन के बीच लू की स्थिति बनी रहेगी. जिन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी दी थी, उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, बिहार और झारखंड शामिल हैं.

इन राज्यों में होगी वोटिंग

शुक्रवार को केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 14 , राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की सात, बिहार और असम की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और त्रिपुरा, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नोएडा में नहीं मिलेगी शराब तो बेंगलुरु-कोच्चि में बैंक बंद, दूसरे चरण की वोटिंग से पहले जानें कहां क्या इंतजाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *