IMD की रेड अलर्ट के बाद मुंबई पुलिस की लोगों से अपील, ‘घरों के अंदर रहें’
मुंबई में मौसम को देखते हुए पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की अपील की है. मुंबई पुलिस ने कहा कि मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मुंबईकर से अपील है कि अगर जरूरी काम न हो तो घरों में रहें. पुलिस के किसी भी तरह की इमरजेंसी की स्थिति में लोगों से अपील की है कि वो डायल 100 और डायल 112 संपर्क करें.
मुंबई और ठाणे के सभी स्कूल बंद
भारी बारिश को देखते हुए कल मुंबई और ठाणे के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय ने स्कूलों से अभिभावकों को सूचित करने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.
कहां-कितनी बारिश?
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे के बीच मुंबई के कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. पीटीआई के मुताबिक, इस दौरान अंधेरी के मालपा डोंगरी क्षेत्र में सबसे अधिक 157 मिमी वर्षा दर्ज की गई, इसके बाद पवई के पासपोली में 155 मिमी और डिंडोशी में 154 मिमी बारिश दर्ज की गई.