Fashion

Imarti Devi Blames BJP for Defeat in elections claims Jyotiraditya Scindia can give lok sabha ticket ANN


Imarti Devi on Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की बेहद करीबी पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि अगर वे लोकसभा चुनाव लड़ना चाहतीं तो उन्हें टिकट जरूर मिलता. विधानसभा चुनाव में डबरा सीट से हार का ठीकरा भी इमारती देवी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और मंडल अध्यक्ष पर फोड़ा है.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी को पिछले दो विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर हार का सामना करना पड़ा. इसकी टीस समय-समय पर उनके बयानों से जाहिर हो जाती है. कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे कट्‌टर समर्थक इमरती देवी को बीजेपी में आने के बाद दो चुनावों में मिली हार रास नहीं आ रही.

बीजेपी लहर में भी कांग्रेस से जीतती थीं इमरती देवी
कांग्रेस में रहते हुए वे डबरा विधानसभा सीट से चुनाव जीतती रहीं. इतना ही नहीं, बीजेपी की लहर में भी इमरती देवी डबरा सीट से विधायक चुनकर आती थीं. उन्होंने पहला चुनाव 2008 में जीता था. 2018 में कमलनाथ सरकार में इमारती देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया था.

बीजेपी नेता इमरती देवी की हार के जिम्मेदार?
बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव में हार की बड़ी वजह इमरती देवी बीजेपी नेताओं को बताती हैं. अब इमरती देवी की यह पीड़ा एक बार फिर सामने आई है. मीडिया से बातचीत में इमरती देवी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सभी स्थानीय नेताओं ने चुनाव में उनके खिलाफ काम किया. सभी ने उनको चुनाव हराने की कोशिश की. किसी ने भी उनके फेवर में काम नहीं किया. इसलिए उनकी डबरा सीट पर बीजेपी में आने के बाद से ही हार हो रही है.

पूर्व मंत्री इमारती देवी ने यह भी कहा कि वह सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए समर्पित हैं और सिंधिया जिस भी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, वह जीतेंगे. इमरती देवी ने दावा किया कि वह चाहतीं तो लोकसभा का टिकट सिंधिया की मदद से ले सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने किसी नेता से लोकसभा टिकट की मांग नहीं की.

यह भी पढ़ें: MP: अंतर सिंह दरबार और पंकज संघवी को जीतू पटवारी ने दी थी सलाह? कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *