Fashion

Illegal Sex Determination Center Racket Busted In Maharashtra Beed Two Arrested


Illegal Sex Determination Center: महाराष्ट्र के बीड़ जिले में प्रशासन ने एक अवैध लिंग निर्धारण केंद्र का पर्दाफाश किया है तथा इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में गेवराय क्षेत्र के संजय नगर में इस केंद्र के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक सोनोग्राफी मशीन और गर्भपात के लिए खायी जाने वाली गोलियां भी जब्त की गयीं.

अवैध है गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग पता करना
पीसीपीएनडीटी कानून के तहत गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग का पता लगाना अवैध है. इस कानून का लक्ष्य बालिका भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य प्रशासन ने पहले गुरूवार सुबह एक गर्भवती महिला को इस केंद्र में भेजा था.

राजस्व और स्वास्थ्य अधिकारियों का छापा
उन्होंने बताया कि गर्भस्थ शिशु के लिंग निर्धारण की जांच की पुष्टि हो जाने पर पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य अधिकारियों के एक दल ने वहां छापा मारा. उन्होंने बताया कि एक पुरूष और एक महिला को पकड़ लिया गया है जबकि तीसरा व्यक्ति वहां से भाग गया. अधिकारी ने बताया कि गर्भस्थ शिशु के लिंग का पता लगाने में इस्तेमाल आने वाली सोनोग्राफी मशीन और गर्भपात के लिए गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाइयां मौके से जब्त की गयीं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में गेवराई थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim House: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की ‘बेनामी’ संपत्तियों की होगी नीलामी, यहां उसके परिवार का बिता है बचपन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *