Illegal Immigration residency Bangladeshi nationals arrested Police Investigation Mira Road ann
Illegal Immigration: आज भाईदर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद मीरा रोड के कनाकिया रोड सिनेमेक्स टॉकीज के पास से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार ये लोग बिना पासपोर्ट और वीजा के अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर मौके पर छापा मारा और दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों में से दो महिलाएं और एक पुरुष हैं जो लगभग 14-15 साल पहले बांग्लादेश से भारत आकर मीरा रोड में रह रहे थे. पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में ये जानकारी सामने आई कि इन लोगों ने अवैध रूप से भारत में एंट्री की थी और यहां रहने के लिए उन्हें किराए पर कमरे दिए गए थे. पुलिस इस मामले में बाकी संदिग्धों की तलाश कर रही है, जिनके माध्यम से इन नागरिकों को भारत में अवैध रूप से बसने में मदद की गई.
क्राइम ब्रांच ने बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
अब इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इन बांग्लादेशी नागरिकों पर पासपोर्ट एक्ट और बाकी संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा रहा है. पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई के लिए MBVV आयुक्तालय के सीनियर अधिकारियों और क्राइम ब्रांच के DCP अविनाश अंबुरे, ACP मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की. पुलिस टीम में सीनियर PI देवीदास हंडोरे और उनकी पूरी टीम शामिल थी.
उल्हासनगर में भी कार्रवाई जारी
इससे पहले उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने एक और बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया था जो अवैध रूप से रह रही थी. महिला की पहचान रूमा बीबी हफीजुल खान के रूप में की गई है. पुलिस ने उसे किराए पर रखने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. क्राइम ब्रांच ने अब तक 16 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की है और ये अभियान अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ लगातार जारी है.