IIT Student Found Hanging in Delhi Hostel Room Suicide Alleged Check Details
IIT Student Found Dead: आईआईटी दिल्ली में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. दिल्ली के 21 वर्षीय छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
पुलिस के मुताबिक उन्हें एम.एससी सेकेंड ईयर के स्टूडेंट कुमार यश के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. झारखंड के देवघर का रहने वाला यश दिमागी इलाज करवा रहा था. वह मंगलवार (22 अक्टूबर) को भी आईआईटी अस्पताल गया था.
खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे दोस्त
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मंगलवार को रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि आईआईटी के एक छात्र ने अरावली हॉस्टल के कमरा नंबर डी57 में आत्महत्या कर ली है. तुरंत एक पुलिसकर्मी को मौके पर भेजा गया. कमरा अंदर से बंद था, इसलिए कुमार के दोस्त और आईआईटी कर्मचारी खिड़की तोड़कर उसके कमरे में घुसे.”
तौलिए को बनाया फंदा
अधिकारी ने बताया कि कुमार ने फंदा लगाने के लिए दो तौलिये का इस्तेमाल किया था. उसके दोस्त और संस्थान के कर्मचारी ने तौलिये को काटा और उसे नीचे उतारा. उन्होंने बताया, “कुमार को आईआईटी की एंबुलेंस में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई थी. शव को शवगृह में रखा गया है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. हॉस्टल के जिस कमरे में कुमार ने आत्महत्या की, उसकी मोबाइल क्राइम टीम ने जांच की है.
दोस्तों के बयान दर्ज
पुलिस के अनुसार, वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन कुमार की चिकित्सा स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड के अनुसार वह मानसिक उपचार करा रहा था और मंगलवार को आईआईटी अस्पताल भी गया था. उन्होंने कहा, “उसका उपचार किया गया और 29 अक्टूबर को मनोचिकित्सक से मिलने का समय दिया गया था. उसके दोस्तों के बयान दर्ज किए गए हैं. इस मामले में किसी साजिश की आशंका नहीं है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें