Sports

IIT बाबा का नया लुक वायरल, मेहंदी लगाकर बांसुरी बजाते आए नजर, देखें VIDEO



IIT Baba Ki Latest Viral Reel: ICC क्रिकेट टूर्नामेंट पर भविष्यवाणी करनी हो या फिर भविष्य को लेकर बड़े दावे करने हो…वह अक्सर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. महाकुंभ से वायरल हुए IIT बाबा उर्फ अभय सिंह एक बार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बार वह मेहंदी लगाकर बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो आईआईटी बाबा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है, जिस पर लोगों का रिएक्शन देखते ही बन रहा है. अपनी लाइव स्ट्रीमिंग के चलते चर्चा में रहने वाले आईआईटी बाबा इस बार अपनी रील के चलते खूब वायरल हो रहे हैं.  

IIT बाबा का बांसुरी बजाते हुए वीडियो वायरल (IIT Baba Playing Flute In Hill Station)

महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए IIT बाबा उर्फ अभय सिंह का बांसुरी बजाते हुए नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उनकी संगीत प्रतिभा पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. IIT बाबा, जिनका असली नाम अभय सिंह है, एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक पहाड़ी क्षेत्र के एक घर की एक बालकनी में बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने मेहंदी लगाई हुई है.  वीडियो को अब तक 51 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

सुरों पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं (IIT Baba Ne Bajai Bansuri Viral Video)

वीडियो में IIT बाबा बांसुरी बजाते हुए खुली बालकनी में घूमते नजर आते हैं. उनकी इस प्रस्तुति पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित हैं. कुछ यूजर्स ने उनकी संगीत प्रतिभा की सराहना की है, जबकि अन्य ने सुरों की कमी की ओर इशारा किया है. एक यूजर ने लिखा, बाबा जी कितनी सुंदर बांसुरी बजाते हैं, जबकि दूसरे ने टिप्पणी की, ये क्या ही बजाया इन्होंने. एक अन्य यूजर ने मजाक में पूछा, आईपीएल कौन जीतेगा बाबा जी, थोड़ा बता दीजिए.

बांसुरी बजाते नजर आए बाबा (IIT Baba Ka Video)

IIT बाबा की यह वीडियो उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @kalkiworld777 पर पोस्ट की गई है. इस वीडियो में वह गले में कंठी-माला पहने हुए हैं और बांसुरी बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी यह प्रस्तुति सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *