Sports

IGNOU जनवरी 2025 सत्र में एडमिशन, 295 डिस्टेंस एजुकेशन और 44 ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन शुरू




नई दिल्ली:

IGNOU January 2025 Admissions for ODL and Online Programmes: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जनवरी एडमिशन 2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू ने पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू जनवरी सत्र के लिए 339 कोर्स में प्रवेश शुरू हो गया है, जिसमें 295 डिस्टेंस एजुकेशन और 44 ऑनलाइन कोर्स हैं. अगर आप भी इग्नू के विभिन्न प्रोग्रामों में दाखिला चाहते हैं, इग्नू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भरें.स्टूडेंट इग्नू के आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, जर्नलिज्म, लॉ, एजुकेशन, मैनेजमेंट, सोशल साइंस और वोकेशनल स्टडीज जैसे विषयों में एडमिशन ले सकते हैं. 

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

इग्नू ने ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए भी एडमिशन पोर्टल खोला है. ये कोर्स डिग्री से लेकर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट में है. ऐसे में इच्छुक और योग्य स्टूडेंट इग्नू के ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए एडमिशन पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in से अप्लाई करें. वहीं स्टूडेंट इग्नू के ऑनलाइन प्रोग्रामों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इग्नू के ऑनलाइन प्रोग्रामों के लिए आवेदन करने के लिए https://ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा.

Toughest State Board: क्या आपको पता है भारत में किस स्टेट बोर्ड की परीक्षा सबसे कठिन है, नहीं तो यहां जानिए

इग्नू के सभी ऑनलाइन, ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है. वहीं योग्य छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर सरकारी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.

इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for IGNOU ODL and online programmes)

  1. सबसे पहले स्टूडेंट इग्नू की आधिकारिक पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.

  2. न्यू रजिस्ट्रेशन के तहत वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें.

  3. इसके बाद डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट में से जिस कोर्स में एडमिशन लेना है, उसका चुनाव करें.

  4. इसके बाद आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

  5. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करने के साथ ही इग्नू एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

Year Ender 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कई तरह के बदलावों की घोषणा की, CCTV निगरानी के साथ कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न

इग्नू दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय को इग्नू के नाम से जाना जाता है. यह पब्लिक डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर इग्नू की स्थापना 1985 में हुई थी. भारत की संसद द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अधिनियम, 1985 (IGNOU अधिनियम 1985) पारित किए जाने के बाद इग्नू को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है.यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *