Fashion

IG Meerut directs SP in Baghpat history sheeter murder case 5 teams are searching for the miscreants ann


Baghpat News: बागपत में हिस्ट्रीशीटर समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. अब इस मामले को लेकर आईजी मेरठ ने भी खैला गांव में घटनास्थल का निरीक्षण कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसपी बागपत को निर्देश दिए है. चांदीनगर थाना क्षेत्र के खैला गांव के जंगल में रात के समय हिस्ट्रीशीटर बिट्टू उर्फ कविंद्र निवासी मंसूरपुर थाना चांदीनगर व उसके साले कुलदीप निवासी नवीपुर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हिस्ट्रीशीटर को 12-13 गोलियां मारी गई थी. इसी दौरान घायल हुए हरेंद्र निवासी खैला ने घटना की जानकारी रात के समय चांदीनगर थाना पुलिस को दी थी. पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिए थे. बिट्टू और कुलदीप को कल शाम हरेंद्र, दीपक पहलवान, गौतम निवासी खैला व दीपक उर्फ फुर्तीला व तीन अज्ञात लोग नवीपुर में कुलदीप के घर से बुलाकर लाए थे. पुलिस हरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि आरोपी मृतकों के साथी ही है. पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

सदिंग्ध से पूछताछ कर रही पुलिस
थाना चांदीनगर क्षेत्र के खैला गांव में देर रात दो शव मिले थे, जिनकी गन शाट इंजरी थी. दोनों शवों की शिनाख्त हो गई है इनमें एक व्यक्ति बिट्टू निवासी मंसूरपुर थाना चांदीनगर और दूसरा व्यक्ति गाजियाबाद जनपद का रहने वाला कुलदीप है दोनों की शिनाख्त हो गई है. घटना के बाद दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था. मृतकों के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है. इस घटना में एक सदिंग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उससे भी कई आवश्यक साक्ष्य मिले हैं इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे इस घटना के राजफाश को पांच टीमें गठित की गई है. घटना का सफल अनावरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पूर्वोत्तर रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेन की रद्द, कुछ ट्रेनों का बदला मार्ग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *