If One Finger Is Raised On Manipur, Many Fingers Will Be Raised On Congress-ruled States Too: BJP – एक उंगली मणिपुर पर उठेगी तो कई उंगलियां कांग्रेस शासित प्रदेशों पर भी उठेंगी: भाजपा

शेखावत ने कहा कि मणिपुर पर सरकार चर्चा चाहती है, लेकिन विपक्ष भाग रहा है. (फाइल)
नई दिल्ली :
भाजपा ने मणिपुर हिंसा पर संसद में चर्चा से भागने का विपक्ष पर सोमवार को आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसे डर है कि यदि उंगली पूर्वोत्तर के हिंसाग्रस्त राज्य पर उठेगी तो कई उंगलियां कांग्रेस शासित प्रदेशों पर भी उठेंगी. भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यह बात कही. भाजपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मणिपुर पर निश्चित रूप से चर्चा होनी चाहिए. सरकार चर्चा चाहती है लेकिन विपक्ष भाग रहा है.”