News

ICU में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, हालत गंभीर


Sitaram Yechury Health: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वहीं, अब सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

जारी बयान में कहा गया है कि 72 वर्षीय सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी की सांस की नली में संक्रमण हो गया है. जिसका उपचार किया जा रहा है. चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. उनकी हालत इस समय गंभीर है. बता दें कि 19 अगस्त में सीने में संक्रमण के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. सीताराम येचुरी ने हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी कराई थी.

 

जानें कौन हैं सीताराम येचुरी?

सीताराम येचुरी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव हैं. सीताराम येचुरी का जन्म चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को हुआ था. उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में बीए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से एमए किया हुआ है. वो 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़ गए थे.

इसके बाद वो 1975 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्य बन गए थे. उनको 1984 में सीपीआई एम की केंद्रीय समिति में शामिल किया गया था. इसके बाद वो 2015 में पार्टी के महासचिव गए थे. वो 2005 में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. उन्हें वामपंथी राजनीति का प्रमुख चेहरा चेहरा माना जाता है. 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *