Fashion

ICU में बीमार पिता ने अपने सामने कराया 2 बेटियों का निकाह, एप्रेन पहनकर मौलवी ने कलमा पढ़ाया



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News: </strong>हर पिता की ख्वाहिश होती है कि उसके सामने उसके बच्चों का घर बस जाए चाहे वह नौकरी पेशा में आने की बात हो या शादी करने की बात हो. लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला है जहां एक बीमार पिता ने अपने सामने आईसीयू में अपने दो बेटियों की शादी करने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद पिता की यह इच्छा पूरी की गई.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्नाव के रहने वाले 51 वर्षीय सैयद जुनैद इकबाल 15 दिनों से लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे जुनैद के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण था जिसकी वजह से डॉक्टर को उनको छुट्टी देना संभव नहीं था. वहीं इसी महीने उनकी दोनों बेटियों की शादी थी. बीमार पिता ने अपनी आंखों के सामने बेटियों की शादी अस्पताल में कराने की गुजारिश अस्पताल प्रशासन से की और अस्पताल प्रशासन के मानने के बाद बेटियों की शादी आईसीयू में ही कराई गई.</p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि जुनैद के बेटियों की शादी की तारीख पहले से तय थी, इन दोनों की शादी 22 जून को मुंबई में होनी थी और वलीमा 24 जून को होना था. पिता के ठीक ना होने के कारण आईसीयू में एप्रेन पहनकर मौलवी ने कलमा पढ़वाया और दोनों बेटियों की शादी हुई. पिता की दरख्वास्त पर दोनों दामाद भी मुंबई से आ गए. जुनैद के बड़ी बेटी का निकाह 13 जून को दोपहर में 2 बजे हुआ और छोटी बेटी का निकाह 14 जून को दोपहर में 12:30 बजे हुआ. मोहम्मद जुनैद की दोनों बेटियां मुंबई में नौकरी करती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/haridwar-news-devotees-took-a-dip-of-faith-in-har-ki-pauri-on-the-occasion-of-ganga-dussehra-ann-2716275">Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर हरिद्वार पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़, हर की पौड़ी में लगाई आस्था की डुबकी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *