ICC World Cup 2023 CM Yogi Adityanath Congratulates Team India For Winning The Match Against New Zealand
UP News: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच धर्मशाला में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया है. कीवी टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं इस मैच की जीत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा-“आज विश्व कप में न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक विजय की भारतीय क्रिकेट टीम एवं देश वासियों को बहुत-बहुत बधाई!भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा शानदार प्रदर्शन अविराम जारी रहे, यही कामना है.”
आज विश्व कप में न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक विजय की भारतीय क्रिकेट टीम एवं देश वासियों को बहुत-बहुत बधाई!
भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा शानदार प्रदर्शन अविराम जारी रहे, यही कामना है। pic.twitter.com/yCBDjXOshm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2023
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट में 20 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नसीब हुई है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 104 गेंद में 95 रन बनाए. जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं. कोहली की विराट पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 48 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाकर जीत दर्ज की. वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया शमी ने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने.