Sports

IAS S Siddharth ने बिहार के स्कूल टीचर को लगाया अचानक कॉल, क्लास छोड़ दुकान में मिले मास्टर जी




नई दिल्ली:

Bihar School Teacher Video: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. ऐसे में स्कूलों में क्लासेस सही तरीके से चले और टीचर कोई लापरवाही न करें इसलिए शासन पूरी कोशिश करती है. बिहार की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बिहार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ अजब गजब फैसले लेते रहते हैं. जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी भी औचक निरीक्षण के लिए पहुंच जाते हैं, तो कभी क्लास में खुद ही पढ़ाने लग जाते हैं. तो कभी टीचर्स को वीडियो कॉल कर क्लासरूम दिखाने बोलते हैं. 

क्लास की जगह दुकान में मिलें मास्टर जी

हाल ही में डॉ. एस सिद्धार्थ ने ऐसा ही कुछ किया, जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. दरअसल, सोमवार को IAS डॉ. एस सिद्धार्थ ने एक-एक कर सरकारी स्कूलों के टीचर्स को कॉल लगाने शुरू कर दिए. इसमें पूर्वी चंपारण के जीएमएस मुरादपुर स्कूल के शिक्षक रीतेश कुमार वर्मा बुरे फंस गए. डॉ. एस सिद्धार्थ ने टीचर से पूछा की कहां हैं आप तो डरकर उनकी बोलती बंद हो गई और जब कहा कि वीडियो कॉल करो तो सच्चाई बताते हुए कहा कि “सर थोड़ी देर के लिए दुकान आया था”. इसके बाद उन्होंने सवाल किया अटेंडेस लगाकर आप घर भाग गए हैं. उनकी फटकार से टीचर की हालत खराब हो गई.

कौन है डॉ. एस सिद्धार्थ?

डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं. 1987 में IIT दिल्ली से बीटेक किया है. इसके बाद साल 1989 में अहमदाबाद से MBA किया था. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इनफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी में PHD की है. इतना ही नहीं वह BHU से अर्थशास्त्र में अपनी दूसरी PHD कर रहे हैं. वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हैं और बिहार से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. साथ ही कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं. 

ये भी पढ़ें-Jharkhand MBA College: एमबीए के लिए झारखंड का ये कॉलेज है बेस्ट, प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *