Fashion

IAS Pooja Khedkar father Dilip Khedkar gets anticipatory bail Accused of threatening farmers with gun in land dispute


Pune IAS Pooja Khedkar News: विवादों में घिरीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को शुक्रवार को पुणे की एक सत्र अदालत ने भूमि विवाद में किसानों को बंदूक से धमकाने से संबंधित मामले में अग्रिम जमानत दे दी.

किस मामले में हुई थी गिरफ्तारी?
इस मामले में खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था जिसमें मनोरमा खेडकर बहस के दौरान बंदूक लहराती दिखाई दे रही थीं, इसके बाद मामला दर्ज किया गया था.

अधिवक्ता सुधीर शाह ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि हत्या के प्रयास का आरोप मनोरमा खेडकर पर है दिलीप खेडकर पर नहीं. उन्होंने कहा कि दिलीप खेडकर के खिलाफ अपराध जमानती प्रकृति के हैं.

अधिवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए एन मारे ने इस शर्त के साथ जमानत दी कि दिलीप खेडकर मामले में गवाहों से संपर्क नहीं करेंगे, उन्हें प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे और जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे.

पुणे पुलिस ने विवादों में घिरीं प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति के बारे में एक रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को भेज दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दंपति दिलीप और मनोरमा खेडकर ‘‘कानूनी रूप से अलग हो गए हैं’’.

उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी. दरअसल केंद्र ने पुणे पुलिस को निर्देश दिया था कि वह विवादों में घिरीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति से उसे अवगत कराए. केंद्र ने यह निर्देश पूजा पर यह आरोप लगने के बाद दिया, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने माता-पिता के अलग होने का दावा कर यूपीएससी परीक्षा में गलत तरीके से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) गैर !! ‘क्रीमी लेयर’ का लाभ लिया.

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने बुधवार को राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी है और इसे आगे केंद्र को भेजा जाएगा.’’ खेडकर पर महाराष्ट्र में पुणे के जिला कलेक्टरेट में प्रशिक्षण के दौरान ऐसी सुविधाएं और भत्तों की मांग करके ताकत और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है जिनकी वह हकदार नहीं थीं.

ये भी पढ़ें: IAS पूजा खेडकर के माता-पिता के मैरिटल स्टेटस पर पुलिस ने सरकार को भेजी रिपोर्ट, जानें डिटेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *