Fashion

IAS का अजब कारनामा, एक साथ संभाली दो जिले की कमान! नियमों के उल्लंघन पर क्या बोलीं प्रियंका निरंजन?



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> क्या कभी आपने किसी आईएएस अधिकारी को एक साथ दो-दो जिले की कमान संभालते सुना है? हो सकता है शायद आपने नहीं सुना हो. चलिए हम आपको बताते हैं. यूपी कैडर में एक आईएएस ने इतिहास रचा है. बस्ती में तैनात रहीं निवर्तमान आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन का तबादला बीते शुक्रवार को मिर्जापुर कर दिया गया था. ट्रांसफर आदेश जारी होने के बाद बस्ती की डीएम रहीं प्रियंका निरंजन ने मिर्जापुर का चार्ज संभाल लिया. इस दौरान दो दिन की छुट्टी लेकर फिर बस्ती में प्रशासनिक काम देखने आ गईं. बस्ती दोबारा आने पर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं. आखिर एक आईएएस अधिकारी ने कैसे एक साथ दो-दो जिले का चार्ज लेकर नियमों का उल्लंघन किया?</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक आईएएस के जिम्मे दो-दो जिले का पदभार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, एक हफ्ते पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 4 सितंबर को बस्ती दौरा प्रस्तावित था. इस बीच 2 सितंबर को बतौर डीएम की कमान संभाल रहीं आईएएस प्रियंका निरंजन का शासन ने ट्रांसफर कर दिया. तबादला आदेश आने के दूसरे दिन डीएम प्रियंका ने मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर पदभार ग्रहण कर लिया. थोड़ी देर बाद मिर्जापुर की डीएम बनी प्रियंका निरंजन को बस्ती में प्रस्तावित राज्यपाल के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने का आदेश आया.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रियंका निरंजन ने आदेश का पालन करते हुए दो दिन की छुट्टी लेकर दोबारा पुरानी तैनाती वाले जिले बस्ती में आकर प्रशासनिक कार्य संभाल लिया. आईएएस प्रियंका निरंजन ने रविवार को अधिकारियों से राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम पर चर्चा की. इससे पहले निवर्तमान डीएम प्रियंका निरंजन का कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह भी आयोजित किया गया. अधिकारियों ने आईएएस प्रियंका निरंजन को विदाई दी. लेकिन डीएम बस्ती से जाने के बजाए दायित्व का निर्वहन में जुटी रहीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/61634fbaf4ff82bb8b69dabc436585931693825181000211_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लिखित या मौखिक आदेश पर क्या बोलीं डीएम?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आज सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बस्ती के दौरे पर पहुंचीं. आईएएस प्रियंका निरंजन हेलीपैड पर अधिकारियों के साथ राज्यपाल का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की अगुवाई भी करती नजर आईं. निवर्तमान डीएम प्रियंका निरंजन राज्यपाल को फ्लीट करते हुए लदेवा गांव लेकर गईं. राज्यपाल ने अमृत सरोवर का निरीक्षण कर विकास योजनाओं पर आयोजित चौपाल में शिरकत की. विकास योजनाओं की जानकारी लेने के बाद उन्होंने निजी नर्सिंग होम शंकुश कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया बस्ती का दौरा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. राज्यपाल के पूरे कार्यक्रम में निवर्तमान डीएम प्रियंका निरंजन लीड करती नजर आईं. अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर दो-दो जिले की कमान आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कैसे और क्यों संभाली? सवाल का जवाब मिर्जापुर की डीएम बनी प्रियंका निरंजन ने दिया. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम का एसीएस होम ने गेस्ट अफसर बनाकर भेजा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/b2bc73093b58f53483b520d157afaaa11693825217812211_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">लिखित या मौखिक आदेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एसीएस होम का फोन आया था. बस्ती जिले के प्रभारी डीएम राजेश प्रजापति से सवाल किया गया कि तबादला होने के बाद आईएएस प्रियंका निरंजन बस्ती जिले में फिर कैसे काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि शासन ने प्रियंका निरंजन को राज्यपाल के कार्यक्रम में रहने के लिए कहा है. कुल मिलाकर यूपी कैडर की तेजतर्रार आईएएस अफसर ने एक साथ दो-दो जिले की कमान संभालने का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. प्रियंका निरंजन अब प्रशासनिक गलियारे में चर्चित हो गई हैं.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *