Sports

IAF Saved The Life Of An American Woman By Running A Special Operation Injured While Trekking In Himachal – IAF ने विशेष अभियान चलाकर अमेरिकी महिला की बचाई जान, हिमाचल में ट्रेकिंग के दौरान हो गई थी घायल


IAF ने विशेष अभियान चलाकर अमेरिकी महिला की बचाई जान, हिमाचल में ट्रेकिंग के दौरान हो गई थी घायल

अमेरिकी महिला की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है.

शिमला:

भारतीय वायुसेना ने हिमाचल प्रदेश के तीसरी गांव (Teesri village) के जोखिम भरे इलाके से एक अमेरिका महिला ट्रैकर को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया. ये अमेरिकी महिला हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग के दौरान घायल हो गई थी. जिसके बाद इसे भारतीय वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल हुई महिला हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग कर रही थी. इस दौरान हादसे का शिकार हो गई और रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई.

यह भी पढ़ें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *