I Though We Were Going To Die Says Spanish Tourist Gang Raped In Jharkhand – झारखंड : गैंगरेप पीड़िता स्पेनिश महिला ने कहा – मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं
दुमका:
एक स्पेनिश कपल ने 5 साल पहले मोटरसाइकिल पर दुनिया घूमने का प्लान किया था. लगभग 36 देश और एक लाख सत्तर हजार किमी का सफर तय करने के बाद उनकी यात्रा ने झारखंड के दुमका में एक चौंका देने वाला मोड़ आया. जानकारी के मुताबिक महिला के साथ 7 लोगों ने गैंग रेप किया, जहां वो अपने पार्टनर के साथ रात के वक्त मेकशिफ्ट टेंट में रुकी हुई थी. यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 300 किमी दूर दुमका में शुक्रवार रात को हुई थी.
यह भी पढ़ें
कपल बांग्लादेश से दो मोटरसाइकिल पर दुमका पहुंचे थे और यहां से बिहार और फिर नेपाल जाने वाले थे. हालांकि, शुक्रवार की रात ने दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी, जब कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया और इसकी वजह से पीड़िता कष्टकारी परिस्थिति में छोड़ दिया.
महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, :हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ है, जो हम नहीं चाहेंगे कि किसी और के साथ हो. सात लोगों ने मेरा रेप किया”. इस दौरान महिला के चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि, महिला और उनके पार्टनर ने कुछ वक्त बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया और कहा कि झारखंड पुलिस ने उन्हें कहा है कि वो जांच को “डिस्टर्ब” न करें. महिला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, “पुलिस ने उन्हें अपनी पोस्ट को हटाने के लिए कहा है ताकि इंवेस्टिगेशन पर असर न हो. मैं इसे बाद में पोस्ट करूंगी.” उन्होंने लिखा, “मेरा चेहरा ऐसा दिख रहा है लेकिन इसकी वजह से मुझे इतना दुख नहीं है क्योंकि मुझे लगा था कि मैं मरने वाली हूं. भगवान का शुक्र है कि मैं जिंदा हूं.”
तलाश जारी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक दलों ने घटनास्थल का दौरा किया है. इस घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया गया है.” उन्होंने कहा, ‘‘एक एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे हंसडीहा पुलिस गश्त दल को सड़क किनारे दो लोग मिले. उन्होंने बताया, ‘‘गश्त दल ने यह भांप लिया कि उनके साथ कुछ हुआ है. चूंकि वे स्पेनिश भाषा बोल रहे थे तो पुलिस समझ नहीं पायी कि वे क्या कह रहे हैं. हालांकि, पुलिसकर्मी उन्हें यह मानकर एक स्थानीय अस्पताल लेकर गए कि उन्हें कुछ इलाज की जरूरत है.”
अधिकारियों ने कहा कि स्पेनिश युगल ने डॉक्टरों को यौन शोषण की घटना के बारे में बताया. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे घटना के बारे में सूचित किया गया. हमें सूचना मिलने के तुरंत बाद जांच शुरू की गयी. हमने पीड़िता से बात की. इसके बार हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. आरोपियों ने कुछ और नाम भी लिए. हमने एक दल गठित किया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. हम इस संबंध में एक फॉरेंसिक दल और सीआईडी की मदद भी ले रहे हैं.”
यह भी पढ़ें : “उनका मकसद ही मेरा रेप करना था…”, स्पेनिश महिला ने झारखंड में गैंगरेप का लगाया आरोप