‘I.N.D.I.A को बीजेपी के जाल में नहीं फंसना चाहिए’, यशवंत सिन्हा बोले- ‘नैरेटिव को मैनेज…’
Delhi News: भारतीय नौकरशाह और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के तौर तरीकों को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने बीजेपी नेतृत्व द्वारा उठाए जा रहे मसलों को अप्रसांगिक करार देते हुए कहा कि I.N.D.I.A को उससे बचने की जरूरत है.
एक दौर में बीजेपी के कद्दावर नेता रहे यशवंत सिन्हा ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी मोदी केवल गोदी मीडिया की मदद से नैरेटिव को मैनेज करने के लिए अप्रासंगिक मुद्दे उठा रहे हैं. भारत यानी I.N.D.I.A को उस जाल में नहीं फंसना चाहिए. यशवंत सिन्हा का यह बयान उस समय आया है, जब इंडिया का नाम बदले जाने को का मुद्दा पिछले 24 घंटे से सुर्खियों में है.