Hyundai Bring In New Version Of Creta And Alcazar
नई दिल्ली:
हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी एसयूवी क्रेटा और अल्कजार के विशेष संस्करण पेश किए हैं. इनकी शोरूम कीमत 15.17 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने कहा कि विशेष संस्करण ‘क्रेटा एडवेंचर एडिशन’ की कीमत 15.17 लाख रुपये और 17.89 लाख रुपये, जबकि अल्कजार ट्रिम्स की कीमत 19.03 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें
हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, ‘‘हमारी एसयूवी ग्राहकों की आकांक्षाओं से बढ़कर हैं और उनमें रोमांच तथा घूमने की भावना को जगाती है.’
गौरतलब है कि हुंदै मोटर इंडिया ने बताया था कि जुलाई में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 66,701 इकाई हो गई है. वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2022 में अपने डीलरों को 63,851 इकाइयां भेजी थीं. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 50,701 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 50,500 इकाई थी.
बयान के मुताबिक पिछले महीने निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 16,000 इकाई हो गया, जो जुलाई 2022 में 13,351 इकाई था. इस बीच एक अन्य वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि जुलाई में उसकी खुदरा बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 5,012 इकाई हो गई. कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 4,013 इकाई थी.
Featured Video Of The Day
राघव चड्ढा के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस