Huge New Year procession in Udaipur Ayodhya court of Lord Ram decorated ann

कई झांकियां निकली, तो अखाड़े भी चले. वहीं शाम को उदयपुर शहर के बीच स्थिति गांधी ग्राउंड में बड़ी धर्म सभा हुई जिसमें महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी सहित कई साधु संत उपस्थिति हुए.

शोभायात्रा दोपहर करीब 3 बजे से निकली. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर निकली जहा उनका कई जगह स्वागत हुआ. वहीं इनके पीछे विभिन्न प्रकार की झाकियां चल रही थी.

डीजे की धुन पर युवक और युवतियां नाचते रहे. शोभायात्रा शहर के कई हिस्सों से लेकर निकली. जिसमें नगर निगम, बापू बाजार, देहली गेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल से होते हुए गांधी ग्राउंड पहुंची.

यहीं हेलीकॉप्टर से फूलो की वर्षा करवाई गई. मंच पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी सहित मेवाड़ के कई साधु संत थे जिन्होंने नववर्ष पर संबोधन दिया.

झांकियों की बात करे तो वैसे तो कई झांकियां निकली जिसमें महादेव, महाकाली, बच्चों द्वारा हवन, तलवार हाथ में लिए बच्चियां लेकिन सबसे आकर्षक दो झांकियां थी, जिसमें अयोध्या मंदिर को बनाया गया था.

हुबहू थर्माकोल से वैसा ही बनाया जैसा मंदिर है. वहीं, अयोध्या मंदिर में राम लला की जो मूर्ति है, वैसा ही मैक अप कर एक बच्चे को खड़ा किया था.

ज्यादातर लोग उसी को देखने के लिए आ रहे थे.
Published at : 09 Apr 2024 11:19 PM (IST)
Tags :