Howrah Raxaul Mithila Express saved from derailment Due to alertness of train driver ANN
Howrah Raxaul Mithila Express: हावड़ा से रक्सौल आने के क्रम में सोमवार को मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल नहर के पास हादसे का शिकार होने से बच गई. दरअसल मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से रक्सौल जंक्शन आ रही थी. तभी रक्सौल नहर पर रेलवे ढाला के पास ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
रेलवे ढाला के बंद होने के कारण एक बाइक सवार युवक ने बगल से रेलवे ट्रैक से बाइक निकालने को प्रयास कर रहा था, लेकिन बाइक सवार युवक के लाख प्रयास के बाबजूद बाइक रेलवे ट्रैक से नही निकल पाई. तभी अचानक मिथिला एक्सप्रेस के आते देख युवक रेलवे ट्रैक पर ही बाइक छोड़ फरार हो गया. मिथिला एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बार बार हॉर्न बजाते हुए जब बाइक रेलवे ट्रैक से नहीं निकाला तो मिथिला एक्सप्रेस के ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन तो रोकी.
वहीं पर बाइक कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक में फंसा था, जिस कारण ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी ट्रेन ने कुछ दूर बाइक को घसीट दिया. बाइक मिथिला एक्सप्रेस के इंजन के धक्के से दब गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद रुकी मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन से उतर कर बाइक हटवाया और आरपीएफ को सूचना देकर ट्रेन को रक्सौल जंक्शन के लिए रवाना किया.
घटना में रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर आर आर कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की हावड़ा से रक्सौल ट्रेन आ रही थी. तभी रक्सौल नहर ढाला के नजदीक एक बाइक सवार ब्यक्ति ने गुमटी बंद देख बगल के रेलवे ट्रैक होकर बाइक निकाल रहा था. उसी दौरान ट्रेन आते देख युवक ने बाइक निकालने की कोशिश की, लेकिन बाइक नहीं निकला तो बाइक रेलवे ट्रैक पर छोड़ फरार हो गया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मिथिला एक्सप्रेस के लोको पायलट के जरिए मामले की जानकारी फोन पर दी गई. तब मौके पर पहुंच कर बाइक को जब्त कर लिया गया. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष का होगा चुनाव, किसके नाम पर लगेगी मुहर?