How Much Money Does PM Modi Have Know The Complete Details Of His Election Affidavit Filed In Varanasi Today – PM मोदी के पास कितना है पैसा? आज वाराणसी में दाखिल उनके चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल जानिए
पीएम के पास खुद का कोई घर या गाड़ी नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है. पीएम के पास कुल 52,920 रुपये कैश है. वहीं स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 तो एसबीआई के ही वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये हैं. पीएम मोदी के पास 2,85,60,338 करोड़ की स्टेट बैंक में एफडी भी है.
PM Modi Election Affidavit by on Scribd
पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इनकम
पीएम मोदी ने अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी आय 11,14,230, 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07,930, 2021-22 में 15,41,870 तो वहीं 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23,56,080 रुपये का इनकम हुआ है.
इसे भी पढ़ें : PM मोदी से 7 गुना अमीर हैं राहुल गांधी… दोनों के चुनावी हलफनामे की हर एक बात जानिए
पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता
वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. तो वहीं 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.
पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.
इसे भी पढ़ें : PM मोदी हाथ में नहीं पहनते लेकिन सालों से संभालकर रखीं हैं सोने की चार अंगूठियां
पीएम मोदी की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी हुई?
पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 1.65 करोड़ रुपये दिखायी थी. वहीं साल 2019 के चुनाव में ये बढ़कर 2.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 2024 में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार अब उनकी संपत्ति बढ़कर 3.02 करोड़ रुपये हो गई है.
इसे भी पढ़ें : PM Narendra Modi Affidavit: PM मोदी की कितनी बढ़ी संपत्ति? कितना भरते हैं टैक्स? जानिए हर एक बात
इसे भी पढ़ें : PM मोदी की संपत्ति 5 साल में कितनी बढ़ी-घटी? जानें- 2019 से 2024 तक की डिटेल
इसे भी पढ़ें : कहां से पढ़ाई, कौन सी डिग्री… जानें- PM मोदी ने 2024 के चुनावी हलफनामे में दी है क्या जानकारी