Hotels Restaurants And Dhabas Will Remain Open 24 Hours In Uttarakhand For Celebrations Of New Year 2024 ANN
New Year Celebrations in Uttarakhand: साल 2023 चंद दिनों का मेहमान है. क्रिसमस के बाद लोगों में नए साल का उत्साह देखा जा रहा है. नए साल पर जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. इस बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तराखंड में नए साल पर 24 घंटे होटल, रोस्टोरेंट और ढाबे खुले रहेंगे. श्रम विभाग की तरफ से आदेश जारी हो गया है. नए साल का जश्न मनाने देश और दुनिया से पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है.
रेस्टोरेंट, ढाबे और होटल 24 घंटे खुलेंगे
आदेश के मुताबिक 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे. श्रम सचिव आम मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि उत्तराखंड दुकान और स्थापना रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त अधिनियम 2017 के तहत रेस्टोरेंट, होटल ढाबा को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है. सभी प्रतिष्ठानों शर्तों के साथ सेवा देने की इजाजत दी गई है. आपको बता दें कि हिमाचल में सभी होटल फुल होने के बाद पर्यटक अब उत्तराखंड का रख कर रहे हैं. पर्यटकों की सहूलियत को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नए साल पर होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे को 24 घंटे खोलने का फैसला लिया है.
नए साल का जश्न मनाने के लिए आदेश
नैनीताल, मसूरी, अल्मोड़ा, रामनगर, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ऋषिकेश, हरिद्वार में पर्यटकों की बड़ी संख्या पहुंच रही है. पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तराखंड में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे के लिए आदेश जारी किया गया है. दो से तीन दिनों के दौरान पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. उत्तराखंड के सभी रेस्टोरेंट, होमस्टे, रिसॉर्ट, होटल लगभग 99 फीसदी फुल हो चुके हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की संख्या लगातार पहुंच रही है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे 24 घंटे खोलने का फेसला लिया है.