Horrifying video of ragging in Kerala Nursing College surfaced 5 medical students arrested
Kerala Medical College Ragging: केरल के कोट्टायम में एक नर्सिंग कॉलेज के पांच छात्रों को जूनियर छात्रों की कथित रैगिंग के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद,एक खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है, छात्रों के साथ कैसे रोंगटे खड़े कर देने वाला बर्बरता किया गया है. इस विचलित करने वाले वीडियो में जूनियर छात्र को दी गई यातना को दिखाया गया है.
वीडियो सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि कॉलेजों में रैगिंग जैसे खतरे को रोकने के लिए कानून होने के बावजूद कई परिसरों में रैगिंग का आतंक कैसे जारी है. वीडियो में एक छात्र बिस्तर पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके हाथ और पैर बिस्तर के सिरों से बंधे हुए हैं और वह दर्द से तड़प रहा है. दूसरा छात्र उसे बार-बार कंपास के नुकीले सिरे से चुभो रहा है. वह दर्द से चिल्ला रहा है. शरीर पर कई चोटें हैं और कथित तौर पर घावों को चुभने के लिए उन पर एक सफेद लोशन डाला गया है.
पीड़ित के प्राइवेट पार्ट पर रखा था डंबल
वीडियो में साफ दिख रहा लोशन को आंखों और मुंह में भी डाला गया है. पीड़ित के प्राइवेट पार्ट पर एक डंबल रखा गया है. दोनों निप्पल से एक कपड़े की क्लिप लटकी हुई है और एक आरोपी उसे खींचता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में छात्र दर्द से लगातार चिल्ला रहा है वहीं, उसे प्रताड़ित करने वाला हंसते हुए सुनाई दे रहा है
तीन महीने तक जारी रही रैगिंग
कोट्टयम में सरकारी नर्सिंग कॉलेज के तीन पहले साल के छात्रों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद रैगिंग का यह खौफनाक मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि नवंबर 2024 में रैगिंग शुरू हुई और करीब तीन महीने तक जारी रही. शिकायत के बाद आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. वे सैमुअल जॉनसन (20), राहुल राज (22), जीवा (18), रिजिल जीत (20) और विवेक (21) हैं.
शराब के लिए जूनियर्स से पैसे वसूलते थे आरोपी
उन पर एक आरोप यह भी है कि सीनियर्स ने रविवार को जूनियर्स से शराब खरीदने के लिए पैसे ऐंठे. जो नहीं देते थे, उनकी पिटाई की जाती थी. यह मामला तब सामने आया जब एक छात्र रैगिंग बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने अपने पिता के सामने अपनी आपबीती बताई. उसके पिता ने फिर उसे पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा. बता दें कि कोट्टयम में रैगिंग की घटना कोच्चि में एक 15 वर्षीय स्कूली छात्र की आत्महत्या की घटना के ठीक बाद हुई है, कथित तौर पर रैगिंग के कारण. मिहिर अहमद की मां राजना पीएम ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को स्कूल में पीटा गया, गाली दी गई और शौचालय की सीट चाटने के लिए मजबूर किया गया, जिससे वह बहुत परेशान हो गया.