Honorary Order of Freedom of Barbados Diplomacy India Leadership Covid 19 Corona International Honor | India Barbados Relations: PM मोदी को मिला बारबाडोस का प्रतिष्ठित सम्मान, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर थैंक्यू लिखकर कहा
Honorary Order of Freedom of Barbados: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और बहुमूल्य सहायता के लिए प्रतिष्ठित ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित किया गया है. ये सम्मान भारत और बारबाडोस के बीच मजबूत होते संबंधों का प्रतीक है. पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए बारबाडोस की सरकार और वहां के नागरिकों का आभार व्यक्त किया.
बारबाडोस में आयोजित विशेष समारोह
ये सम्मान गुरुवार (6 मार्च) को बारबाडोस में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बारबाडोस की राष्ट्रपति डेम सैंड्रा मेसन से ये पुरस्कार ग्रहण किया. इस समारोह में कैरेबियाई देश की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, विदेश मंत्री केरी सिमंड्स और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे. ये समारोह दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम अवसर बना.
पीएम मोदी ने जताया आभार
पीएम मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च) को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस सम्मान के लिए बारबाडोस की सरकार और जनता का आभार प्रकट किया. उन्होंने लिखा “इस सम्मान के लिए बारबाडोस की सरकार और लोगों का आभार. ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार 1.4 बिलियन भारतीयों और भारत-बारबाडोस के घनिष्ठ संबंधों को समर्पित है.” उनकी इस पोस्ट को लाखों लोगों ने सराहा और शेयर किया.
Grateful to the Government and the people of Barbados for this honour.
Dedicate the ‘Honorary Order of Freedom of Barbados’ Award to the 1.4 billion Indians and to the close relations between India and Barbados. @DameSandraMason @miaamormottley https://t.co/Ab11qHSAyA
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2025
कोविड मदद के लिए पीएम मोदी को बारबाडोस का सम्मान
बारबाडोस सरकार ने विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की ओर से दी गई सहायता की सराहना की. भारत ने उस दौरान कई देशों को वैक्सीन और मेडिकल सप्लाई भेजी थी जिसमें बारबाडोस भी शामिल था. इस योगदान को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को ये सम्मान दिया गया. ये भारत की वैश्विक नेतृत्व भूमिका को दर्शाता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को और बढ़ाता है.