News

Home Ministry Action: गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य कासिम गुज्जर UAPA के तहत टेररिस्ट घोषित


Qasim Gujjar Declared Terrorist: गृह मंत्रालय (MHA) ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर, जो वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है, को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि मोदी सरकार ने कई आतंकी हमलों के खूंखार मास्टरमाइंड मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सलमान उर्फ सुलेमान को आतंकवादी घोषित कर दिया है.

  
गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर ने आतंकी हमलों में कई लोगों की जान ली है. उसके हमले में कई लोग घायल हुए हैं. वह भारत के खिलाफ युद्ध की योजना बनाने में शामिल है. अपने इस पोस्ट में गृह मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति से बेरहमी से निपटा जाएगा.

वैष्णो देवी तीर्थ यात्रियों पर हमले का है मुख्य साजिशकर्ता

आतंकवादी घोषित किया गया कासिम गुज्जर वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रह रहा है. वह 2022 में माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों पर हमले के पीछे मुख्य साजिशकर्ता था, जिसमें चार लोग मारे गए थे और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए थे. इसके पहले कासिम 2021 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड हमले में भी शामिल था, जिसके परिणामस्वरूप एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए थे. वह मूल रूप से रियासी जिले के महोर के अंगराला गांव का निवासी है और दशकों से फरार है.

ये भी पढ़ें:पुतिन से बैर रखना पड़ा महंगा, अपने ही देश में आतंकी घोषित हुआ पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *