News

Home Minister Amit Shahs Fake Video Case Delhi Police Issues Notice To 8 People Including Telangana CM – गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो का मामला: दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना CM समेत 8 लोगों को दिया नोटिस


गृहमंत्री अमित शाह के फेक वीडियो का मामला: दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना CM समेत 8 लोगों को दिया नोटिस

दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में 3 लोगों को नोटिस जारी किया है.

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भाषण के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत 8 लोगों को नोटिस जारी किया है. इन 8 लोगों में से 3 उत्तर प्रदेश के हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री समेत 8 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. सभी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है, साथ ही सबको अपने मोबाइल लाने को भी कहा गया है.

यह भी पढ़ें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा था कि सोशल मीडिया पर प्रसारित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फर्जी वीडियो’ के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें जांच के लिए नोटिस जारी किए जाने से वह डरने वाले नहीं हैं.

पड़ोसी राज्य कर्नाटक के सेडम में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए रेड्डी ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक चुनाव जीतने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते रहे हैं और अब वह दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. रेड्डी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दिल्ली पुलिस के कर्मी हैदराबाद स्थित तेलंगाना कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए गए थे, (वे) इस संबंध में नोटिस लेकर तेलंगाना गांधी भवन (प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय) पहुंचे कि हम तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री (रेवंत रेड्डी) को गिरफ्तार करेंगे. ”

रेड्डी ने दावा किया कि चुनाव में तेलंगाना और कर्नाटक में भाजपा की हार होगी. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा भी शामिल हुईं थी.

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया था कि दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फर्जी’ वीडियो के सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को एक मई को जांच में शामिल होने को कहा है.

सूत्रों के अनुसार,रेड्डी ने उक्त वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था. रेड्डी को पूछताछ के दौरान अपना मोबाइल फोन साथ में लाने को कहा गया है जिसका इस्तेमाल ‘फर्जी’ वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करने में किया गया था. रेड्डी कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष भी हैं.

ये भी पढ़ें-  गुजरात : नौका से 60 करोड़ रुपये मूल्य की 173 किलोग्राम हशीश जब्त, पांच गिरफ्तार

Video :Sharad Pawar और Uddhav Thackeray को लेकर क्या बोले Piyush Goyal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *