Home Minister Amit Shah visit to Chhattisgarh from Dec 14 chair high level security review meeting
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे एक हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. 14-16 दिसंबर तक के अपने दौरे में गृह मंत्री रायपुर में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और संबंधित घटनाक्रमों को लेकर चर्चा किया जाएगा. अपने कार्यक्रम के दौरान अमित शाह छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस ध्वज भी प्रदान करेंगे.
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री जगदलपुर भी जाएंगे, जहां वे आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों, निवासियों और बुद्धिजीवियों से बातचीत करेंगे. इसके अलावा, शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे. साथ ही जगदलपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे. बता दें कि गृह मंत्री का यहां सुरक्षा शिविरों का दौरा से लेकर चल रहे विकास कार्यों की देखरेख और क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल के जवानों के साथ भोजन करने का भी कार्यक्रम है.
गृह मंत्री से मिले CM विष्णुदेव साय
यह दौरा छत्तीसगढ़ में सुरक्षा चुनौतियों से निपटने और विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को बताती है. इससे पहले बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में नक्सल विरोधी अभियान की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
नक्सलवाद पर क्या बोले CM साय
छत्तीसगढ़ के सीएम ने नक्सलवाद से निपटने को लेकर कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से सुरक्षा बल इस खतरे के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं. बस्तर क्षेत्र में शांति बहाल करने पर साय ने कहा, “पूरा देश जानता है कि जब से हम सत्ता में आए हैं, हमारे सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं. हम बस्तर में शांति स्थापित करने में सफल हो रहे हैं, इस संबंध में समय-समय पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती हैं.”