News

Home Minister Amit Shah reminded Rahul Gandhi said Congress Yuvraj forgot the date of 23rd July 1985


Amit Shah Attack On Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक खास परिवार को सत्ता में बनाए रखने के लिए कई बार हमारे संविधान की भावना को कुचला है.

अमित शाह ने कहा, ”इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान भारत के लोगों पर निर्मम अत्याचार किए. कांग्रेस पार्टी के युवराज भूल गए हैं कि उनकी दादी ने आपातकाल लगाया था और उनके पिता राजीव गांधी ने 23 जुलाई 1985 को इस भयावह घटना पर गर्व करते हुए लोकसभा में कहा था कि आपातकाल में कुछ भी गलत नहीं है.”

अमित शाह ने किया राजीव गांधी के बयान का जिक्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजीव गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा, ”पूर्व पीएम ने यहां तक ​​कहा था कि अगर इस देश का कोई प्रधानमंत्री इन परिस्थितियों में आपातकाल को जरूरी समझता है और आपातकाल लागू नहीं करता है तो वह इस देश का प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं है. तानाशाही पर गर्व करने का यह कृत्य ही दर्शाता है कि कांग्रेस को परिवार और सत्ता के अलावा कुछ भी प्रिय नहीं है.”

इमरजेंसी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

अमित शाह ने इमरजेंसी के मुद्दे कहा, ”देश में लोकतंत्र की हत्या और उस पर बार-बार आघात करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है. साल 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस को लगाए गए आपातकाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. अहंकार में डूबी, निरंकुश कांग्रेस सरकार ने एक परिवार के सत्ता सुख के लिए 21 महीनों तक देश में सभी प्रकार के नागरिक अधिकार निलंबित कर दिए थे.”

कांग्रेस ने संविधान में किए बदलाव- अमित शाह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी थी, संविधान में बदलाव किए और न्यायालय तक के हाथ बांध दिए थे. आपातकाल के खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन करने वाले असंख्य सत्याग्रहियों, समाजसेवियों, श्रमिकों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के संघर्ष को नमन करता हूं.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: शपथ लेते वक्त राहुल गांधी ने कर दी बड़ी भूल! कांग्रेस के सांसदों ने याद दिलाया तो वापस लौटे स्पीकर के पास





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *