News

home minister amit shah prayagraj mahakumbh sangam snan cm yogi with him


Amit Shah at Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में भाग लेने के लिए आज पहुंचेंगे. अमित शाह गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के ‘त्रिवेणी संगम’ के पवित्र जल में भी डुबकी लगाएंगे. 

गृहमंत्री अमित शाह के जीवन का यह 10वां कुंभ दौरा होगा, जिसमें महाकुंभ, कुंभ और अर्धकुंभ शामिल हैं. अमित शाह अब तक 9 कुंभ और अर्धकुंभ में हिस्सा ले चुके हैं. हाल ही में गुजरात में एक कार्यक्रम में अमित शाह ने खुद इस बात की जानकारी दी थी. 

गृहमंत्री शाह ने ‘X’ पर लिखा, “सम्पूर्ण विश्व को समानता और समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है. प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं.” 

 

गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे प्रयागराज संगम महाकुंभ पहुंचेंगे और सबसे पहले संगम स्नान और पूजा अर्चना करेंगे. संगम स्नान के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और फिर पवित्र अक्षयवट के भी दर्शन करेंगे. इस दौरे के दौरान अमित शाह कई प्रमुख शंकराचार्य और साधु संतो से मुलाकात करेंगे. 

अमित शाह के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे  

अमित शाह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वह गृहमंत्री अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान जी मंदिर एवं अक्षयवट का दर्शन करेंगे. सीएम योगी, गृहमंत्री के साथ जूना अखाड़ा भी जाएंगे. इसके बाद उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मानव उत्थान सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन करेंगे. गृह मंत्री के साथ श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से शिष्टाचार भेंट करेंगे.  

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू भी महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी 

केंद्रीय गृहमंत्री के अलावा केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामले के मंत्री किरन रिजिजू भी प्रयागराज आएंगे. वह दोपहर करीब 2.40 बजे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करेंगे. इसके बाद गंगा पूजन करेंगे. शाम करीब 4.30 बजे वह सेक्टर-8 में स्थित बुद्ध संगम शिविर जाएंगे और उसके बाद विश्व हिंदू परिषद के शिविर में बुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *