Fashion

Home department transferred 71 DSP in Bihar before Lok Sabha elections 2024


Bihar DSP Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के प्रशासनिक विभाग में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. नीतीश सरकार ने 71 डीएसपी और बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. इस 71 डीएसपी में 67 वैसे डीएसपी हैं जिन्हें इंस्पेक्टर से प्रमोशन मिला था, लेकिन पदभार की प्रतीक्षा में थे. चुनाव को देखते हुए गृह विभाग ने सभी प्रमोशन प्राप्त डीएसपी को ट्रांसफर पोस्टिंग कर दिया है. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. बता दें कि इससे पहले 14 मार्च को भी 153 डीएसपी और 12 डीटीओ का तबादला किया गया था. बिहार में अधिकारियों का ताबड़तोड़ ट्रांसफर से प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया है.

डुमराव के डीएसपी अशोक कुमार दास का हुआ तबादला

इसके अलावे चार वैसे भी डीएसपी हैं, जिनका ट्रांसफर किया गया है. दरभंगा के डीएसपी सुधीर कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग, पटना में तबादला किया गया है. सारण के डीएसपी वसीम अहमद को भी अपराध अनुसंधान विभाग, पटना में ट्रांसफर किया गया है. सैन्य पुलिस डुमराव के डीएसपी अशोक कुमार दास को पुलिस महानिदेशक, पटना में भेजा गया है. पटना में तैनात साइबर क्राइम के डीएसपी अनुराधा सिंह को आर्थिक अपराध, पटना का डीएसपी बनाया गया है.

आज से आदर्श आचार संहिता लागू

इंस्पेक्टर से प्रमोशन हुए सभी 67 डीएसपी को राज्य के जिलों में विशेष शाखा में भेजा गया है. गृह विभाग चुनाव में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है और इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को  ट्रांसफर करने में जुटी है. वहीं, आज से आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही 71 डीएसपी को नई जगह भेजा गया है.

ये भी पढे़ं: Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में आपके इलाके की सीट पर कब होगी वोटिंग? एक क्लिक में जानें डिटेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *