Holi Weather forecast UP Haryana Delhi Bihar Rajasthan rain alert Rain alert IMD
Weather Forecast Today: उत्तर भारत में होली तक सर्दी का असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा. दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास होगा. हालांकि 14 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही शुरू होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब और राजस्थान में होली के दिन बारिश रंगों का मजा किरकिरा कर सकती है. वहीं पहाड़ों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते एक बार फिर बारिश और बर्फबारी होगी, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. आईएमडी ने 13 से 15 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिससे होली के दिन रंग में भंग पड़ सकता है. दिल्ली में हवा की गति कम होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर की एयर क्वालिटी ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. एक्यूआई 208 दर्ज किया गया जिससे हवा एक बार फिर जहरीली होने लगी है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है. स्काईमेट के अनुसार 14 और 15 मार्च को अलीगढ़, आगरा, मथुरा, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, हाथरस और बहराइच में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी यूपी में मौसम परिवर्तनशील रहेगा.
हरियाणा और पंजाब में बदलेगा मौसम
हरियाणा और पंजाब में 12 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. 13 और 14 मार्च को बारिश तेज होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से रबी की फसल को नुकसान पहुंच सकता है. हालांकि इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी भी देखी जाएगी.
राजस्थान में बढ़ी गर्मी और उमस
राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है. अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. आईएमडी ने 15 मार्च तक बारिश की संभावना जताई है. भरतपुर, अलवर, करौली, जैसलमेर, जोधपुर, दौसा और जयपुर समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
हिमाचल में येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऊंचाई वाले जगहों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है. लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में 1 से 10 मार्च तक सामान्य से 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.
ओडिशा में बढ़ेगा तापमान
ओडिशा में अगले चार से पांच दिनों में दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. बौध में 38.5 डिग्री सेल्सियस और टिटलागढ़ में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. झारसुगुड़ा, भवानीपटना और बोलांगीर में भी तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बना हुआ है.
दक्षिण भारत में भीषण गर्मी की आशंका
दक्षिण भारत के केरल में 13 और 14 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. तेलंगाना, हैदराबाद, कर्नाटक और तमिलनाडु में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. लू के थपेड़े परेशान कर सकते हैं.