Holi Mela Fagunotsav 2025 organized by bihar Women Industry Association in Gyan Bhavan Patna
Fagunotsav 2025: बिहार महिला उद्योग संघ की ओर से लगने वाला होली मेला हर साल की तरह इस बार भी पटना के ज्ञान भवन में लग गया है, जिसका उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार (27 फरवरी) को दीप प्रज्वलित कर किया. पांच दिवसीय महिला उद्यमी फागुनोत्सव मेला 3 मार्च 2025 तक चलेगा. इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में नाबार्ड के सीजीएम विनय कुमार, बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केसरी और एमएसएमई के सहायक निदेशक संजीव आजाद भी मौजूद रहे.
मेले में कुल 200 स्टॉल लगाए गए
बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने बताया कि इस मेले में कुल 200 स्टॉल लगाए गएं हैं, जिसमें एमएसएमई के 60 स्टॉल हैं. पटना के साथ-साथ बिहार के विभिन्न जिलों की महिला उद्यमियों ने भाग लिया है. जीविका दीदियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है. मेले के आयोजन में नाबार्ड, महिला विकास निगम और बीआईए आदि का सहयोग मिल रहा है.
उषा झा ने कहा कि हम मेले का आयोजन बाजार के साथ-साथ महिला उद्यमियों की नेटवर्किंग के लिए करते हैं, उन्हें पहचान मिले, उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी मिले, यह भी हमारे एसोसिएशन का एक बड़ा उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि गांव से भी कई महिलाएं यहां आकर अपनी शॉप लगाती हैं, जिन्हें मार्केट उपलब्ध कराना हमारा काम है.
इस मेले में खाने पीने के भी कई स्टॉल लगाए गए हैं. जिनमें बिहार के फेमस लिट्टी चोखे से लेकर नेपाली डिश मोमोज तक उपल्बध है. इस मेले में बिहार के विभिन्न शिल्प मिथिला पेंटिंग, सुजनी, काथा और अप्लीक वर्क पर काम करने वाली उद्यमी, बुटीक और खाद्य उत्पाद आदि के स्टॉल लगाए गए हैं. बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम, कश्मीर और झारखंड की भी महिला उद्यमी इसमें शामिल हैं.
मेले में मौजूद महिला उद्योग संघ की सदस्य और उद्यमी आफरीन बानो ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से यहां अपना स्टॉल लगा रही हैं, जिसमें उन्हें महिला उद्योग संघ से काफी मदद मिली है. होली के मौके पर उनके स्टॉल पर काफी भीड़ होती है. दूर-दराज के इलाकों से महिलाएं यहां खरीदारी करने आती हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर बेहद सस्ते दामों पर खूबसूरत कलेक्शन, एथनिक वियर और एक्सेसरीज उपलब्ध हैं, जिन्हें महिलाएं खूब पसंद करती हैं.
हस्त निर्मित उत्पाद की होती है बिक्री
होली पर्व को देखते हुए पटना के ज्ञान भवन में महिलाओं और उनके घर की जरूरत के समानों के स्टॉल यहां पर लगाए जाते हैं. महिला उद्योग संघ की ओर से पहली बार स्टॉल लगा रही श्वेता सिन्हा ने बताया कि यहां कई युनिक आइटम भी देखने को मिलते हैं, जो आम दिनों में मार्केट में नहीं मिलते. कई काउंटर पर अलग-अलग हस्त निर्मित उत्पाद देखने को मिल जाएंगे. यह मेला खास तौर पर महिला उद्यमियों के लिए लगाया जाता है, जो अपने बनाए उत्पादों को इस मंच के जरिए बेच सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कर दिया आगाह, ‘अगर निशांत राजनीति में आए तो…’