Holi celebrated amid tight security Friday prayers were offered peacefully in Madhya Pradesh ann
Holi 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में भारतीय टीम की जीत के जुलूस के दौरान हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद होली और जुम्मे की नमाज एक साथ आने की वजह से कई प्रकार की चर्चाएं चल रही थी. पुलिस के कड़े इंतजाम के बीच जुम्मे की नमाज और होली का पर्व शांति से निपट गया. डीजीपी ने खुद दिन भर मॉनिटरिंग की और फिर रात में सभी को बधाई दी.
मध्य प्रदेश के पुलिस मुखिया कैलाश मकवाना ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर होली और जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए थे. उनकी मंशा के अनुरूप मध्य प्रदेश में पुलिस ने शांतिपूर्वक पर्व निपटने के लिए पूरी मेहनत की. डीजीपी ने रात में सभी को परिवार सहित बधाई दी.
महू में हिंसा के बाद सुरक्षा कड़े इंतजाम
गौरतलब है कि महू में पांच दिन पहले ही सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था, जिसके बाद होली और जुम्मे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश जारी हुए थे. रमजान के दौरान हुई जुम्मे की नमाज और होली का पर्व पूरी तरह शांतिपूर्वक निपट गया.
कई जिलों में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिली
मध्य प्रदेश के कई जिलों में सांप्रदायिक स्वास्थ्य की तस्वीर भी सामने आई. विदिशा में मस्जिद से मुस्लिम समाज के लोगों ने होली मना रहे लोगों पर फूल की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया. इसी प्रकार इंदौर में भी कई जगह भाईचारे की तस्वीर सामने आई. धार्मिक नगरी उज्जैन में मुस्लिम समाज जनों ने रमजान के दौरान जुम्मे की नमाज के बाद हिंदू भाइयों के साथ होली खेली. इसी प्रकार जबलपुर, ग्वालियर, सागर, राजगढ़, भोपाल में भी सांप्रदायिक सौहार्द की तस्वीर सामने आई है.
ये भी पढ़ें
महाकुंभ वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया ने किया संभल जाने का ऐलान, जानिए क्या है वजह?