Holi 2025 UP Police Issues Holi Celebration Guidelines Advisory
Holi 2025: होली का पर्व नजदीक है. ऐसे में यूपी पुलिस ने होली त्योहार को लेकर एडवाइजरी जारी की है. होली और रमजान को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बरकरार है. 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली है. इस बार होली के दिन जुमे की नमाज भी है. इसलिए यूपी पुलिस ने किसी भी तरह के दंगे व लड़ाई को रोकने के लिए प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के साथ एडवाइजरी भी जारी की है.
यूपी पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, त्योहारों के दिन किसी भी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति न दी जाए. इसके साथ ही होलिका दहन के लिए सभी स्थानों का भ्रमण किया जाए. होलिका दहन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. साथ ही आरजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.
होली के मौके पर धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे
होली त्योहार को देखते हुए जुलूस के मार्गों पर पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही कर ली जाए. जुमे के दिन पड़ने वाली होली को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी धर्मगुरुओं, धार्मिक व्यक्तियों, आयोजकों तथा मजिस्ट्रेट संग बातचीत करे ताकि किसी भी समस्या का समय से निराकरण कर लिया जाए. किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे.
होली से पूर्व ही जनपदीय अभिसूचना तंत्र को पहले से ही सक्रिय कर लिया जाए. होली के मौके पर मिलने वाली छोटी से छोटी सूचना को ध्यान में रखा जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए. अवैध जहरीली शराब से होने वाली किसी भी घटना को रोकने के लिए पहले से कार्य योजना तैयार की जाए. इसके साथ ही होली के दिन जिला अस्पताल एवं जनपद के अन्य अस्पतालों को एलर्ट रखा जाए. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि चिकित्सालय में पर्याप्त दवाई हो.
मिश्रित आबादी क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जाए
होली के मौके पर नगर निगम से समन्वय स्थापित कर प्रकाश, पीने का साफ पानी की उचित व्यवस्था की जाए. घनी आबादी और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी रखी जाए. बाजारों या व्यापारिक जगहों पर पुलिस बल द्वारा पेट्रोलिंग की जाए. इसके साथ ही यूपी 112 से प्राप्त इवेंट का गहन अध्ययन कर किसी भी अप्रिय घटना होने से पहले ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
होली के मौके पर प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर पुलिस पेट्रोलिंग कराई जाए. जरुरत पड़ने पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की जाए. दंगा नियंत्रण योजना का पहले से ही अभ्यास कर लिया जाए. इसके साथ ही होली और रमजान के आयोजन कार्यक्रम जहां एक स्थान और एक समय पर हो वहां आयोजकों से वार्ता कर समन्वय स्थापित कराई जाए.
एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया जाए- यूपी पुलिस
जनपद की सभी कमिश्नर की सोशल मीडिया टीम 24 घंटे सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें. इसके साथ ही मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम के साथ समन्वय बनाए रखें. किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो को संज्ञान में लेकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाए. यूपी पुलिस ने एडवाइजरी का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- संभल मस्जिद मामले में होली से पहले मुस्लिम पक्ष की बड़ी जीत, हाईकोर्ट ने मंजूर की ये मांग